वक्फ कानून के खिलाफ हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की कॉल पर हुए विशाल प्रदर्शन के दौरान ह्यूमन चैन बनाकर इस काले कानून का कड़ा विरोध किया गया।
संशोधित वक्फ कानून 2025 के खिलाफ विरोध का दौर एक बार फिर तेज हो गया है। इसके विरोध में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बड़ी संख्या में लोगों ने ह्यूमन चैन बनाकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अगुवाई में हुआ।
इस दौरान वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारी हाथ में काले रंग की पट्टी पहनकर विरोध जताया। इस विरोध में चारमीनार विधायक मीर जुल्फिकार अली और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सीनियर नेता और चंद्रायनगुट्टा विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए। हालांकि, अकबरुद्दीन ओवैसी ने ओवैसी हॉस्पिटल के पास अलग से ह्यूमन चैन का नेतृत्व किया।
आपकी टिप्पणी